You are here

सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2: एक नहीं 5 दिन, 5 सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तानी बंकर उड़ाए गए

सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत 9 मई 2017 को सुबह सात बजे से हुई और फिर 11 मई को दूसरा बड़ा हमला हुआ।

एक्सक्लुसिव ख़बर पसंदीदा खबर 

सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत 9 मई 2017 को सुबह सात बजे से हुई और फिर 11 मई को दूसरा बड़ा हमला हुआ।

भारत ने  पाकिस्तान पर पांच सर्जिकल स्ट्राइक किए थे। इसकी शुरुआत 9 मई 2017 को सुबह सात बजे से हुई और फिर 11 मई को दूसरा बड़ा हमला हुआ। 9 और 11 मई के बाद तीन और दिन अलग अलग सेक्टर में पाकिस्तानी बंकर को तबाह किया गया। आर्मी ने 20 सेकंड का वीडियो जारी किया जिसमें धमाके के 15 आवाज़ सुने जा सकते हैं और पाकिस्तान के दस बंकर ध्वस्त होते दिख रहे हैं। आर्मी सूत्रों के मुताबिक ऐसे और वीडियो आर्मी के पास हैं जो इस बात का सबूत हैं कि मई महीने में कम से कम पांच बार पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बनाया गया। सूत्रों ने ये भी बताया कि 9 मई को नौशेरा सेक्टर से पाकिस्तानी सेना के बंकर पर गोले दागे गए। इसके अलावा मेंढर और पूंछ सेक्टर से भी लगने वाले पाकिस्तानी बंकर को गोले से उड़ाया गया। दोपहर में सेना ने एक वीडियो जारी किया, शाम के वक्त दूसरे हमले का वीडियो भी सेना की तरफ से जारी हुआ। ऐसे तीन और वीडियो सबूत के तौर पर सेना के पास है।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment