You are here

ऑपरेशन सुकमा…2000 कोबरा कमांडो, 26 नक्सली गिरफ्तार …ऑपरेशन जारी है

सुकमा में 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 'कोबरा' कमांडो की टीम जंगल में निकली। सुकमा, मिनापा, कसलपारा, बारमोर, पोटकपल्ली में ऑपरेशन चल रहा है।

Operation launched by Cobra Commando एक्सक्लुसिव ख़बर 

सुकमा में 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 'कोबरा' कमांडो की टीम जंगल में निकली। सुकमा, मिनापा, कसलपारा, बारमोर, पोटकपल्ली में ऑपरेशन चल रहा है।

सुकमा में 25 जवानों की शहादत के बाद सीआरपीएफ ने नक्सली इलाके में 200 स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया है और 26 खतरनाक नक्सली कमांडर पकड़े गए हैं । इसमें 25 नक्सली सुकमा हमले में शामिल थे। सीआरपीएफ के नए डीजी आरआर भटनागर ने ये खुलासा किया। डीजी ने ने कहा बुर्कापाल में हुए कत्लेआम के बाद सीआरपीएफ ने अपनी रणनीति बदली है। जबरदस्त गर्मी के बावजूद सुरक्षाबल उन इलाकों में पहुंचे जहां नक्सलियों का राज था। डीजी बनने के बाद भटनागर खुद सुकमा गए थे।

24 अप्रैल को सुकमा में नक्सलियों ने 25 जवानों की हत्या कर दी थी। इसी हमले का बदला लेने के लिए ‘कोबरा’ कमांडो की टीम जंगल में निकली। सुकमा, मिनापा, कसलपारा, बारमोर, पोटकपल्ली में ऑपरेशन चल रहा है। अब तक 17 हथियार, 4,304 राउंड गोलियां, 291 किलो बारूद, 5,125 डिटोनेटर बरामद हुए हैं। अब भी 2000 कोबरा कमांडो ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment