You are here

बिहार की जंग योगी आदित्यनाथ Vs नीतीश कुमार के बीच क्यों है?

योगी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय, गौ माता की जय और गंगा मईया की जय से की और अंत जय श्री राम के नारे से किया।

आज की रिपोर्ट बिहार की बड़ी ख़बरें विश्लेषण 

योगी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय, गौ माता की जय और गंगा मईया की जय से की और अंत जय श्री राम के नारे से किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के दरभंगा से अपने पुराने अंदाज़ में गरजे और नीतीश कुमार पर खूब बरसे। योगी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय, गौ माता की जय और गंगा मईया की जय से की और अंत जय श्री राम के नारे से किया। योगी ने नीतीश कुमार पर खुल्लम खुल्ला वार किया। योगी ने कहा उनका लक्ष्य बिहार है और 2020 में वो बिहार में भाजपा की सरकार बनवाएंगे। योगी ने बिहार की जनता को बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से कहकर उन्होंने खुद बिहार की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद योगी ने वादा किया कि जब तक बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनाएंगे बिहार आते-जाते रहेंगे। योगी ने बिहार में लालू-नीतीश के गठबंधन पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, ये शादी बेमेल है, बहुत जल्दी टूट जाएगी। योगी ने नीतीश कुमार को कई चैलेंज दिए। सबसे मुश्किल टास्क था, तीन तलाक पर खुलकर बोलना। योगी ने तीन तलाक की बात की और नीतीश से पूछ लिया, आधी आबादी का सवाल है, इस पर आप कुछ बोलते क्यों नहीं?  योगी ने कसाईखाने की बात की और कहा उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी कसाईखाना बंद करवा दिया, क्या नीतीश बिहार में ऐसा करेंगे? योगी ने अपने इस भाषण ने बिहार की सियासत का अंदाज़ सेट कर दिया है। अब करीब करीब तय हो गया है कि बिहार में नीतीश और भाजपा के करीब आने की उम्मीद खत्म है और भाजपा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment