You are here

रॉस टेलर को सहवाग ने कहा ‘दर्जी’, यूं मिला फर्राटेदार हिंदी में जवाब

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अपने ट्ववीट्स और कमेंट के लिए सुर्खियों में रहते हैं।इस बार सहवाग ने  मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मैच विनिंग पारी खेलने वाले रॉस टेलर को लेकर एक ट्वीट किया, जिसका टेलर ने हिंदी में करारा जवाब दे दिया।

सहवाग ने मैच के बाद ट्वीट कर टेलर को अपने अंदाज में बधाई दी।सहवाग ने लिखा,”बहुत अच्छा खेले ‘दर्जी जी’। दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर का भी आपने अच्छे से सामना किया।”

इसके बाद टेलर भी कहां चुप रहने वाले थे।उन्होंने भी इस बार सहवाग को करारा जवाब दिया।दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने जवाब हिंदी में दिया।टेलर ने लिखा, “थैंक्स वीरेंद्र सहवाग। भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना ताकि मैं  आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा। हैप्पी दिवाली।”

सहवाग ने टेलर के ट्वीट का जवाब एक बार फिर मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा, “हा..हा..हा.. मास्टरजी , इस साल पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे. रॉस था बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग।”

इसके बाद रॉस टेलर ने वीरू पर पलटवार करते हुए पूछा- “क्या तुम्हारे दर्जी ने इस दिवाली पर तुम्हे अच्छा काम करके नहीं दिया है।”

सहवाग ने एक बार फिर मजाकिया अंदाज में  ट्वीट कर कहा,”आपकी सिलाई के स्टैण्डर्ड को कोई भी नहीं पा सकता दर्जी जी. फिर चाहे वह पेंट की बात हो या पार्टनरशिप की।”

सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए टेलर ने कहा ,”शुक्रिया आप के शब्दों के लिए।मुझे कहना  अगर कुछ सिलना हो तो। दिल्ली में मिलते है।”

सहवाग ने इसके बाद अपने एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया जो उन्होंने टेलर के जन्मदिन के अवसर पर किया था।

आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब सहवाग ने ‘टेलर’ के नाम को लेकर उनका मजाक उड़ाया है। सहवाग ने रैना के बर्थडे के अवसर  पर साल 2016 में कुछ ऐसा ही किया था, जब टेलर ने गलती से वीरू को टैग कर दिया था।

आप नीचे उस समय के ट्वीट को पढ़े और आनंद उठाए।

Related posts

Leave a Comment