You are here

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी की 14 ‘ढोंगी’ बाबाओं की लिस्ट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं ।

Akhil Bharatiya Akhara Parishad comes out with a list of Fake Babas Breaking News अन्य ख़बरें आज की रिपोर्ट समाचार 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं ।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है।इलाहाबाद में अपनी कार्यकारिणी की बैठक में इन बाबाओं की लिस्ट जारी की गई।इस लिस्ट में राम रहीम,आसाराम, नारायण साईं, रामपाल, निर्मल बाबा,राधे मां, सचिन दत्ता, असीमानंद सहित 14 बाबाओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं । इन अखाड़ों में लाखों की संख्या में साधु-संत हैं।

 

ये हैं 14 फर्जी बाबा

1. गुरमीत राम रहीम सिंह

2.आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

3. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां

4.रामपाल

5.स्वामी असीमानंद

6. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

7.ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा

8. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह

9. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

10.ओम नमः शिवाय बाबा

11.नारायण साईं

12.आचार्य कुशमुनि

13.वृहस्पति गिरी

14.मलखान सिंह

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने संत की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है ताकि गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। अब किसी व्यक्ति की पड़ताल करने और उसका आंकलन करने के बाद ही उसे संत की उपाधि दी जाएगी । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘संत की उपाधि देने से पहले अखाड़ा परिषद यह भी देखेगी कि व्यक्ति कि जीवनशैली किस तरह की है।’ अखाड़ा परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि एक संत के पास नकदी या उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं होगी।

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment