You are here

जैसी करनी वैसी भरनी, बलात्कारी बाबा गुजारों 20 साल जेल में

बहस पूरी होने के बाद राम रहीम ने जज के सामने रोते हुए कहा ,- “मुझ पर रहम कर दीजिए जज साहब।“

अन्य ख़बरें आज की रिपोर्ट देश बड़ी ख़बरें समाचार 

बहस पूरी होने के बाद राम रहीम ने जज के सामने रोते हुए कहा ,- “मुझ पर रहम कर दीजिए जज साहब।“

साध्वी रेप केस में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज रोहतक की सुनारिया जेल में बनी विशेष अदालत ने 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है । रेप को दो मामलों में उनको 10-10 साल की जेल की सजा मिली है । दरअसल राम रहीम दो साध्वियों के साथ बलात्कार का दोषी है ।कोर्ट ने दोनों बलात्कार को अलग अलग मानते हुए दोनों केस में 10 -10 साल की सजा सुनायी । कोर्ट ने  इसके साथ ही 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि इसमें से 14-14 लाख रुपए पीड़ितों को दिए जाएंगे

सजा सुनाने के बाद बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह कोर्ट में फर्श पर बैठकर रोने लगे  ।रोहतक के सिविल सर्जन को बाबा के  मेडिकल चेकअप  के लिए पहले ही रोहतक जेल  बुला लिया गया था और मेडिकल चेकअप के बाद बताया गया की बाबा को कोई दिक्कत नहीं है । वे बिल्कुल फिट हैं  ।

सुरक्षा के मद्देनजर  साध्वी रेप केस में राम रहीम को सजा सुनाने के लिए जज जगदीप सिंह हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल पहुँचे ।सीबीआई के वकीलों की ओर से राम रहीम को अधिकतम सजा देने की मांग की गई ।बचावपक्ष ने कहा कि राम रहीम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने लोगों के भले के लिए काम किया है।बाबा ने सफाई अभियान और रक्त-दान मुहिम में अहम योगदान किया है ।इसका संज्ञान लेते हुए नरमी बरती जानी चाहिए ।बचाव पक्ष के वकीलों ने जेल बदलने की भी मांग रखीं । बहस पूरी होने के बाद राम रहीम ने जज के सामने रोते हुए कहा ,- “मुझ पर रहम कर दीजिए जज साहब।“

रेप केस में सजा के बाद राम रहीम के पास ये है विकल्प

आज से फैसले के बाद राम रहीम के पास हाईकोर्ट में अपील दायर करने का विकल्प है । उम्मीद की जा रही है की मंगलवार को राम रहीम की ओर से निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की जायेगी ।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment