You are here

नीतीश ने साबित किया बहुमत,पक्ष में 131 और विपक्ष में 108 मत पड़े

पटना हाई कोर्ट ने नीतीश कुमार के खिलाफ दी गई आरजेडी की याचिका स्वीकार की, सोमवार को सुनवाई होने की संभाबना है ।

CM Nitish Kumar won floor test in Bihar Assembly आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें बिहार की बड़ी ख़बरें 

पटना हाई कोर्ट ने नीतीश कुमार के खिलाफ दी गई आरजेडी की याचिका स्वीकार की, सोमवार को सुनवाई होने की संभाबना है ।

बिहार में एनडीए की नई सरकार ने आज विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है । नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में 132 और विपक्ष में 110  मत पड़े । सदन के सीधे प्रसारण पे रोक लगा दी गयी थी ।नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री बने रहेंगे ।


नीतीश कुमार को समर्थन में जेडीयू के 71,बीजेपी के 53 , राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी और लोक जन शक्ति पार्टी के 2-2 विधायक का समर्थन मिला । तीन अन्य निर्दलीय विधायको ने भी  नीतीश का साथ दिया ।

इस से पहले विश्‍वास मत प्रस्‍ताव पे बोलते हुए तेजस्वी यादव ने विपक्ष के नेता के तौर पर सदन में अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार और सुशील मोदी पे हमला किया ।तेजस्वी ने कहा –” नीतीश उन्हें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए । 2015 में जो जनादेश गरीब जनता ने महागठबंधन को दिया था वो भाजपा के खिलाफ था, मगर नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार बना कर बिहार की जनता के साथ धोखा है।देश का मानना है कि ये सब प्री-प्लांड था। तेजस्वी ने पूछा की मंत्री रहते हुए उन्होंने कौन सा घोटाला किया ? ” लालू पे  पुत्र मोह पर लग रहे आरोप पे तेजस्वी यादव ने कहा -“लालू यादव  ने पुत्र मोह में नहीं भाई मोह में पड़ कर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया ”

बीजेपी यादव नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी आरोपों का पलटवार करते  कहा -“तेजस्वी को सत्ता के जाने का दर्द है। लालू के पुत्र मोह के चलते टूटा महागठबंधन । अगर पुत्र मोह नहीं होता थो अब्दुल बारीक सिद्दीकी  उपमुख्यमंत्री होते । “

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्‍वास मत प्रस्‍ताव पे बोलते हुए  कहा –” सत्ता  सेवा के लिए होता है , भोग के लिए नहीं ।”

 

 

पटना हाई कोर्ट ने नीतीश कुमार के खिलाफ दी गई आरजेडी की याचिका स्वीकार की, सोमवार को  सुनवाई होने की संभाबना है ।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment