You are here

योगी की विधानसभा में बारूद पर बारूद, तीन दिन में तीन पैकेट मिले

आज की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें राज्य 

यूपी विधानसभा में विस्फोटक PETN (पेन्टाइरीथ्रीटाल टेट्रानाइट्रेट)  बारूद मिलने के बाद हड़कंप थमा नहीं था कि विधानसभा में दो और पाउडर मिले। तीन दिन में तीन पाउडर मिलने से साजिश बड़ी लगती है। अब एटीएस विधानसभा के चप्पे चप्पे की जांच कर रही है। हैरान करने वाली बातें पता चला है, विधानसभा में कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। कुछ कैमरों को जान बूझकर बंद रखा जाता था। विधानसभा के अंदर विस्फोटक कैसे पहुंचा, इसकी जांच अब 10 विधायक और 50 अफसरों और कर्मचारी तक सीमित हो गई है। एसपी के विधायक मनोज पांडेय समेत 15 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।


सबसे ताज्जुब की बात है कि विधानसभा में बारूद किसने रखा ये सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड ही नहीं हुआ क्योंकि सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा था। अब तक 25  कैमरे खंगाले जा चुके हैं। 12 जुलाई को नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी के सीट के पीछे पीईटीएन नाम का विस्फोटक मिला था। ऐसे में उस सीट के आसपास बैठने वाले 10 विधायकों से पूछताछ हुई है। इसके अलावा एक मार्शल, 5 इंजीनियर, 4 सिक्युरिटी गॉर्ड्स से भी पुलिस ने सवाल पूछे।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment