You are here

ना शास्त्री ना सहवाग,क्रिकेट टीम को कोच क्यों नहीं मिला ?

Coach appointment held back until Virat Kohli has his say: Ganguly आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल 
सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के कोच के लिए इंटरव्यू तो लिया, लेकिन कोच नहीं चुन पाए ।अब ये तीन पूर्व खिलाड़ी टीम के कप्तान विराट कोहली का देश लौटने  का इंतजार कर रहे हैं। जब विराट लौटेंगे तो सचिन, सौरव और लक्ष्मण विराट से  उनकी राय पूछेंगे। ऐसा नहीं है कि विराट जिसे चाहेंगे, उसे कप्तान बना दिया जाएगा। सौरव गांगुली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस बार कोच 2019 के वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा, इसलिए ऐसा ना हो कि अगले 6 महीने में फिर कोई दिक्कत हो जाए, इसलिए कप्तान की राय जरूरी है। इस बार रवि शास्त्री ने स्काइप के जरिये इंटरव्यू दिया । सहवाग भी मुंबई इंटरव्यू देने पहुंचे । लालचंद राजपूत, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और फिल सिमंस ने भी प्रेजेंटेशन दिया।
 
अंदर की खबर क्या है? 

सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली ने कमिटी के सामने किसी उम्मीदवार का नाम नहीं दिया है। लेकिन ये सब जानते हैं कि विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री हैं। लेकिन सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण दोनों रवि शास्त्री को कोच बनाने के मूड में नहीं हैं। इन दोनों की राय वीरेंद्र सहवाग को कोच बनाने के पक्ष में है। सचिन ने अभी तक अपने मन की बात नहीं बताई है। सचिन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही मीटिंग से जुड़े थे। सचिन ने ही ये आइडिया दिया की विराट कोहली के देश लौटने के बाद फैसला लिया जाए। जब तक बीच का रास्ता नहीं निकलता तब तक विराट कोहली की टीम को कोच नहीं मिलेगा।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment