You are here

दार्जिलिंग की हिंसा में कमांडेंट की हत्या, ममता ने साजिश बताया

सैलानियों के पसंदीदा जगह दार्जिलिंग में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का बंद हिंसक हो गया और रिजर्व फोर्स के कमांडेंट की जान चली गई। जीजेएम ने अपने दो समर्थकों के मारे जाने का दावा किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगी। ममता ने अंदेशा जताया कि इस हिंसा के पीछे साजिश है। पिछले एक हफ्ते से दार्जिलिंग हिंसा की आग में दहक रहा है। शनिवार को भी पत्थर चले। गाड़ियों में आग लगाई गई और  पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े । इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के असिस्टेंट कमांडर टीएम तमांग पर जीजेएम के समर्थकों ने खुखरी से हमला कर दिया, इस हमले में उनकी मौत हो गई। इसके बाद ममता ने कड़ा बयान दिया। ममता ने कहा, “ये हथियार एक दिन में नहीं जमा किए गए हैं।  ऐसा लगता है कि प्रदर्शनकारी  इसे पहले से जुटा रहे थे।”
Tagged :

Related posts

Leave a Comment