You are here

लालू का बेटा फंसा, मंत्री की कुर्सी और पेट्रोल पंप में से एक ही बचेगी

Bharat Petroleum issues show cause notice to Tej Pratap over illegally acquired petrol pump आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें बिहार की बड़ी ख़बरें 
लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बुरी तरह फंस गए हैं। उनकी कुर्सी भी जा सकती है और अब पेट्रोल पंप जाना तो तय ही लग रहा है। पटना के न्यू बाइपास रोड पर तेज प्रताप का पेट्रोल पंप है। ये पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से उन्हें मिला है। अब बीपीसीएल ने मंत्री तेज प्रताप को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि तेज प्रताप ने गलत तरीके से ये पेट्रोल पंप अपने नाम पर अलॉट करवाया। नोटिस में लिखा है कि “एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने ज़मीन लीज नहीं दी , आपके भाई तेजस्वी को जमीन लीज पर मिली है फिर आपकी डीलरशीप क्यों ना रद्द कर दी जाए?” इसके साथ ही  बीपीसीएल ने एक और बात कही है।  पेट्रोल पंप डीलर होने के नाते तेजप्रताप किसी दूसरी जगह से तनख्वाह नहीं ले सकते। अब तेजप्रताप को सिर्फ 15 दिन में तय करना है कि उन्हें मंत्री की कुर्सी छोड़नी है या फिर पेट्रोल पंप बचाना है। ऐसा भी हो सकता है कि दोनों ही हाथ से चली जाए।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment