You are here

घबराइए नहीं, आपकी नौकरी नहीं जाएगी

एक मल्टीनेशनल कंपनी की रिपोर्ट ने दावा किया था कि अगले तीन साल में दो लाख आईटी प्रोफेशनल की नौकरी जा सकती है।

समाचार 

एक मल्टीनेशनल कंपनी की रिपोर्ट ने दावा किया था कि अगले तीन साल में दो लाख आईटी प्रोफेशनल की नौकरी जा सकती है।

देश के आईटी सेक्टर में हड़कंप मचाने वाली खबर पर सरकार ने पहली बार अपनी बात रखी। एक मल्टीनेशनल कंपनी की रिपोर्ट ने दावा किया था कि अगले तीन साल में दो लाख आईटी प्रोफेशनल की नौकरी जा सकती है । लेकिन सरकार ने इस आंकड़ें को मनगढ़ंत बताया है। आईटी सेक्रेटरी अरुणा सुंदराजन ने कहा कि आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी सभी बड़ी कंपनियों ने सरकार से वादा किया है कि वो बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को नहीं हटा रही हैं।

देश में आईटी सेक्टर अब भी करीब 8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है, इसलिए 2 लाख कर्मचारियों की छंटनी की जरूरत नहीं है। जिन सॉफ्टवेयर की नौकरी गई उनके बारे में आईटी कंपनियों ने सरकार को बताया कि वो सभी कंपनी के साथ करार पर काम कर रहे थे। इन कर्मचारियों का अप्रेजल के दौरान कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि इंफोसिस, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के बारे में कहा गया कि यहां बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है। लेकिन आईटी सेक्रेटरी की बात पर यकीन करें तो इन कंपनियों  ने सरकार को भरोसा दिया है कि इस साल वो ऐसा नहीं करने वाले हैं। इस साल आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर जॉब में कटौती नहीं होगी।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment