You are here

वाघेला के एक ‘क्लिक’ ने राहुल गांधी की नींद उड़ा दी

खबर गर्म है कि वाघेला बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह से उनकी मुलाकात हो चुकी है। लेकिन वाघेला कहते है को फिलहाल वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

shankar singh vaghela unfollow rahul on twitter before gujrat polls राज्य 

खबर गर्म है कि वाघेला बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह से उनकी मुलाकात हो चुकी है। लेकिन वाघेला कहते है को फिलहाल वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। शंकर सिंह वाघेला ने ट्विटर पर राहुल गांधी को अनफॉलो कर दिया ।वाघेला के एक क्लिक से जो काम हुआ उसके सैंकड़ों सियासी मतलब निकाले जाने लगे हैं। खबर गर्म है कि वाघेला बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह से उनकी मुलाकात हो चुकी है। लेकिन वाघेला कहते है को फिलहाल वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

राहुल गांधी को अनफॉलो करने के सवाल पर भी वाघेला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ये एक निजी फैसला नहीं था। वो गुजरात चुनाव तक सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। दरअसल इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में झगड़ा शुरू हो गया है। दो कैंप एक दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी अपनी टीम बना रहे हैं। उनके समर्थक सोलंकी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. दूसरी तरफ शंकर सिंह वाघेला के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि फिलहाल पार्टी किसी भी चेहरे पर दांव नहीं लगाएगी। वाघेला के फैसले को सिर्फ दवाब बनाने की राजनीति भर ही देखा जा रहा है।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment