You are here

अब विराट की टीम को चैपियंस ट्रॉफी में खेलने से नहीं रोक पाएंगे

एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और अभी तक विराट कोहली की टीम का चुनाव तक नहीं हुआ है।

बड़ी ख़बरें 

एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और अभी तक विराट कोहली की टीम का चुनाव तक नहीं हुआ है।

भारत की क्रिकेट टीम चैपियंस ट्रॉफी खेलेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनी प्रशासक कमिटी ने बीसीसीआई को सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग बुलाने का ऑर्डर दे दिया है । अब बीसीसीआई के पास कोई रास्ता नहीं बचा है। प्रशासक कमिटी ने बीसीसीआई के अमिताभ चौधरी से पूछा कि टीम चुनने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी लेकिन टीम का चुनाव क्यों नहीं हुआ। सीओए यानि प्रशासक कमिटी ने बीसीसीआई के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए, पूछा आखिर आईसीसी से पैसे के बंटवारे को लेकर झगड़ा क्यों हुआ? बीसीसीआई के कुछ अधिकारी विराट कोहली की टीम को चैपियंस ट्रॉफी में नहीं भेजना चाहते थे। लेकिन मुख्य प्रशासक विनोद राय की तरफ से साफ कहा गया कि भारत की टीम दुनिया की सबसे अच्छी टीम है, वो चैपियंस ट्रॉफी खेलने जरूर जाएगी। एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और अभी तक विराट कोहली की टीम का चुनाव तक नहीं हुआ है। अंदर की खबर है कि प्रशासकों ने बीसीसीआई के अफसरों से नहीं सीधे क्रिकेट खिलाड़ियों से बात की है। खुद विनोद राय ने कप्तान विराट कोहली से संपर्क किया। विराट ने कहा कि सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी खेलना चाहते हैं और इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के बाद ये सख्त फैसला सुनाया गया।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment