युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, वीडियो शेयर कर बताया बचपन से अब तक का सफ़र
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। युवराज ने अपने करियर की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में नैरोबी में की थी। युवी ने अपना आखिरी वनडे दो साल पहले 2017 जबकि आखिरी टेस्ट 2012 में खेला था।युवराज की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत की 2011 की विश्व कप जीत में अहम योगदान रहा।
आधिकारिक ऐलान से ठीक पहले युवी ने एक भावुक कर देनेवाला विडियो संदेश जारी किया। अपने संन्यास को ‘स्टेपिंग आउट’ नाम देने वाले युवी ने इस विडियो के जरिए अपने पूरे क्रिकेट सफर को याद किया।