You are here

IPL 2018 Player Retention: जानिए कितनी रकम में किस खिलाड़ी को फ्रैंजाइजी ने किया रिटेन , फ्रैंचाइजी के पास बचे इतने पैसे

जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए उनमें गौतम गंभीर का नाम सबसे चौंकाने वाला है । कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में उनका नाम नहीं है ।

IPL 2018 know Players retained by teams and purse left for the mega auction Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल बड़ी ख़बरें समाचार 

जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए उनमें गौतम गंभीर का नाम सबसे चौंकाने वाला है । कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में उनका नाम नहीं है ।

आईपीएल के 2018 सीज़न के लिए  फ्रेंचाइज़ियों ने रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं ।  अब 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है । आईपीएल 2018 4 अप्रैल से 27 मई तक खेला जाएगा । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा राशि (17 करोड़) में रिटेन हुए हैं। ।  यह राशि पहले तय की गई राशि से भी अधिक है ।  गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी के पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 15 करोड़ की राशि निर्धारित की गई थी।  जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए उनमें गौतम गंभीर का नाम सबसे चौंकाने वाला है ।  कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में उनका नाम नहीं है ।  केकेआर  ने सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन करने का फैसला किया है ।  टी-20 के धुरंधर क्रिस गेल को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने  रिटेन नहीं किया ।  लेकिन इसके पीछे उनके ख़राब फॉर्म और उम्र को वजह माना जा रहा है ।  चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है।

ये है रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट :

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु ), सरफराज खान (1. 75 करोड़ रु )
  2. मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (15 करोड़ रु ), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु ), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु )
  3. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु)
  4. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु ) क्रिस मॉरिस ( 7. 1करोड़ रु ) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु )
  5. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8. 5 करोड रु ), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु )
  6. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु )
  7. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6. 75 करोड़ रु )
  8. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु )

यह है राशि  बंटवारे का नियम :

  1. तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पहले  प्लेयर को 15 करोड़ रु , दूसरे प्लेयर को 11 करोड़ और तीसरे प्लेयर को 7 करोड़। 
  2. दो प्लेयर्स को रिटेन करने पर पहले खिलाड़ी को 12.5 करोड़, दूसरे खिलाड़ी को 8.5 करोड़ मिल पाएंगे।
  3. अगर टीम एक ही खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे अधिकतम 12. 5 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
  4. किसी अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी को  3 करोड़ देने पड़ते ।

फ्रेंचाइज़ियों के पास ऑक्शन के लिए बची रकम:

 

किंग्स इलेवन पंजाब: 67. 5 करोड़

राजस्थान रॉयल्स : 67. 5 करोड़

कोलकाता नाइट राईडर्स: 59 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद: 59 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: 49 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स : 47 करोड़

दिल्ली डेयर डेविल्स: 47 करोड़

मुंबई इंडियंस  : 47 करोड़

IPL 2018 know Players retained by teams and purse left for the mega auction

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment