You are here

एशिया कप हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से दी शिकस्त

पूल-ए में भारत अपने तीनों मैच जीतकर चोटी पर पहुंच गया है।

Asia Cup Hockey:India beat Pakistan 3-1 to top Pool A Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल समाचार 

पूल-ए में भारत अपने तीनों मैच जीतकर चोटी पर पहुंच गया है।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित एशिया कप हॉकी के ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान  को 3-1 से मात दी।ये भारत की एशिया कप में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के बाद भारत ग्रुप ए में चोटी पर पहुंच गया है। वहीं पर पाकिस्तान एक ड्रॉ और एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत की तरफ से चिंगलेनसाना सिंह (17वें मिनट), रमनदीप सिंह (44वें) और हरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) ने गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल अली शाह (48वें मिनट) ने किया। भारत को इस मुकाबले में पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से वह एक को ही कनवर्ट कर पाया। जबकि पाक ने 4 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन सभी बेकार गए।

गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने  जापान को 5-1 और मेजबान बांग्लादेश को 7-0 के अंतर से मात दी थी।  वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात दी थी और जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था। 

भारत के पाकिस्तान के उपर जीत के बाद सचिन तेंदुलकर से ले कर अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment