You are here

फरवरी 2018 तक ऐसे करें सिम कार्ड को आधार से लिंक,वरना बंद हो जाएगा मोबाइल

केंद्र सरकार ने मोबाइल सिम कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने की समय सीमा तय कर दी है।अगले साल फरवरी तक अगर आपने अपने सिम कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा तो आपका मोबाइल बंद हो जाएगा।इस साल फरवरी में लोकनीति फाउंडेशन मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार एक साल के अंदर सौ करोड़ से ज्यादा वर्तमान और आगामी मोबाइल टेलीफोन यूजर्स की पहचान स्थापित करने की व्यवस्था करे।

फरवरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आधार कार्ड के बगैर नए सिम कार्ड देने पर रोक लगा दी थी।तत्कालीन सीजेआई जे. एस. खेहर और जस्टिस एन. वी रमन की पीठ ने कहा था की देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा हैं इसलिए मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों की भी पहचान काफी अहम है ।ऐसा न होने पर इसका इस्‍तेमाल धोखाधड़ी से पैसे निकालने में किया जा सकता है।


ऐसे करें अपना सिम कार्ड नंबर आधार से लिंक

1.  अपना मोबाइल और आधार कार्ड लेकर अपने ऑपरेटर के किसी भी नजदीकी स्टोर पर जाए।

2.  स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डिटेल दें।

3.  स्टोर एग्जीक्यूटिव आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।जिसे एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करे।

4.  इसके बाद आपका फिंगरफ्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा।

5.  24 घंटे के अंदर आपके मोबाइल पर फाइनल वेरिफिकेशन कोड आएगा ।आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) में देना होगा।

6.  आपका मोबाइल नंबर अब आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।

 

 

Related posts

Leave a Comment