You are here

मोदी कैबिनेट फेरबदल पर लालू ने ट्वीट कर पूछा, ‘खूँटा बदलने से क्या भैंस ज़्यादा दूध देगी’?

Breaking News आज की रिपोर्ट दिलचस्प ख़बरें सोशल मीडिया से 

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के किसी भी सांसद के जगह नहीं मिलने पर लालू यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया । नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने पर तंज कसते हुए लालू यादव ने कहा ,-“ झुंड से भटकने के बाद बंदर को कोई नहीं पुछता ।”

 

नीतीश कुमार के महागठबंधन  तोड़ने के बाद लालू की पार्टी लगातार कह रही है उन्होंने जनता के साथ धोखेबाजी की है । अगले ट्वीट में लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधतें हुए कहा ,“ जो अपने ही लोगों को धोखा देता है,  उसे दूसरे भी नहीं पूछते ।”

 

 

कुछ समय बाद लालू का एक और ट्वीट आया ।इस ट्वीट में  लालू यादव ने नीतीश कुमार को चालबाज़ तक कह डाला ।

 

लालू ने अगला ट्वीट कर पूछा ,-“ खूँटा बदलने से क्या भैंस ज़्यादा दूध देगी?” लालू यादव के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल का  सामना भी करना पड़ा ।ज्यादातर लोग उन्हें चारा घोटाले की याद दिलाते दिखे ।

Lalu Yadav Trolled on Twitter

 

लालू के पुत्र तेजस्वी यादव  मौका देखते हुआ चौका जड़ा ।  तेजस्वी ने ट्वीट किया- “बिहार से दोनों नवनियुक्त मंत्री बिहार CM और Deputy CM विरोधी खेमे से हैं । मैसेज clear है बॉस ।”

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment