You are here

गब्बर का शतक , भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 9 विकेट से हराया

भारतीय टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है । श्रीलंका की ओर से दिए गए 217 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन के शतक और कप्तान विराट कोहली के अर्द्धशतक के बदोलत लक्ष्य को 28.5  ओवर में  सिर्फ 1 विकेट खो कर हासिल कर लिया । धवन ने अपना शतक 20 चोकों और 3 छक्को की मदद से सिर्फ 71 गेंदों पे जड़ा ।श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है । धवन 132 रन और कोहली 82 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे ।

शिखर धवन को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया ।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज डिकवेला और धनुष्का गुनाथिलाका ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की । डिकवेला न इसके बाद कुशल मेंडिस (36) के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 139 के कुल योग पर जाधव की गेंद पर डिकवेला के पगबाधा होने के बाद श्रीलंका की पारी बिखर गई । श्रीलंका ने अगले 8 विकेट 77 रन पे खो कर भारत को जीतने के लिए 217 रन का लक्ष्य दिया । भारत की  तरफ से अक्षर पटेल ने 34 रन दे कर तीन विकेट लिए ।बुमराह, चहल और जाधव को दो-दो विकेट मिले ।

Related posts

Leave a Comment