You are here

भारत ने जीता कोलंबो टेस्ट, जडेजा बने मैन ऑफ़ द मैच

भारत ने श्रीलंका को कोलंबो टेस्ट में एक पारी और 53 रन से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम तीन टेस्‍ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है ।रवींद्र जडेजा को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच  मिला । जडेजा ने पहली पारी में 70 रन बनाए और 2 विकेट लिए और दूसरी पारी में अपनी फिर्की का जादू चलाते हुए श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

इस सीरीज जीतने के साथ ही भारत लगातार 8 सीरीज जीत चुका है अब ऑस्ट्रेलिया ही उससे आगे है जिसने लगातार 9 सीरीज जीती है । विराट भारत के पहले कप्तान है जिसने श्रीलंका को श्रीलंका में दो सीरीज में मात दी है ।विराट की कप्तानी में  भारतीय टीम ने  2015 के टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया था ।

भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन पर घोषित कर दी। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 133 रन और अजिंक्य रहाणे ने 132 रन जोड़े।
622 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 183 बना कर आल आउट हो गई । विराट ने श्रीलंका को फॉलोआन आमंत्रित किया । फॉलोआन खेल रही श्रीलंका टीम की पारी 386 रन पर सिमट गई ।श्रीलंका टीम ने मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में जमकर संघर्ष किया  । करुणारत्ने ने 141 और कुसल मेंडिस ने 110 रन की पारी खेली ।भारत की तरफ से दूसरी पारी में जडेजा ने 5, हार्दिक और अश्विन 2-2 विकेट लिए ,उमेश को 1 विकेट मिला ।

Related posts

Leave a Comment