You are here

वेंकैया नायडू बने देश के अगले उपराष्ट्रपति, गोपाल गांधी को हराया

ऐसा पहला मौका होगा जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों भाजपा से जुड़े नेता हैं।

M Venkaiah Naidu to be new vice president of India बड़ी ख़बरें राजनीति समाचार 

ऐसा पहला मौका होगा जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों भाजपा से जुड़े नेता हैं।

देश के तेरहवें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू होंगे,  उन्होंने गोपालकृष्ण गांधी को हरा दिया। नायडू को 771 वोट्स में से 516 वोट मिले, गांधी को 244 वोट मिले। राज्यसभा और लोकसभा के 785 सांसदों में से 771 सांसदों ने वोटिंग की।  14 सांसदों ने वोट नहीं डाला। बीजेपी से 2, कांग्रेस से 2, आईयूएमएल से 2, टीएमसी से 4, एनसीपी से 1, पीएमके से 1 और 2 निर्दलीय सांसद वोट डालने नहीं पहुंचे। पहला वोट प्रधानमंत्री मोदी ने डाला था।

वेंकैया की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी और ट्विटर पर लिखा, “मैं वेंकैया गारू को बधाई देता हूं। मुझे भरोसा है कि वेंकैया नायडू राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी मेहनत करेंगे। पार्टी और सरकार में वेंकैया के साथ काम करने की यादें मुझे याद आ रही हैं।”

वेंकैया से चुनाव हार चुके महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी ने भी बधाई दी और उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष ने एकजुट होकर वोट दिया। मैं बहुत संतुष्ट हूं।”

ऐसा पहला मौका होगा जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों भाजपा से जुड़े नेता हैं।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment