You are here

आरबीआई ने दी खुशखबरी, बैंक कब घटाएंगे ईएमआई?

आपके घर और गाड़ी की ईएमआई कम हो सकती है। होम और ऑटो लोन्स पर ब्याज घट सकती है । रिजर्व बैंक ने नई क्रेडिट पॉलिसी में रेपो और रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाए हैं। रेपो रेट 6.25 से घटा कर 6 फीसदी कर दिया गया है, रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी से घटा कर 5.75 % किया गया है। पिछले 7 साल में पहली बार रेपो रेट 6 परसेंट हुआ है।
रेपो रेट वह दर है जिसपर रिजर्व बैंक बैकों को कर्ज देता है। जब आरबीआई रेपो रेट घटाती है तो बैंक भी होम लोन की ब्याज दर कम करती है। उम्मीद है बहुत जल्द बैंक भी ब्याज दरें घटाएंगी। आरबीआई ने ये भी बताया कि खुदरा और थोक महंगाई दर काबू में है और मॉनसून में बारिश अच्छी हुई है तो महंगाई बढ़ने के आसार कम हैं।

Related posts

Leave a Comment