You are here

13 साल की बच्ची की चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम, राजघाट पर भ्रष्टाचार का किया खुलासा

हश्मिता की चिट्ठी पढ़ने के बाद जांच बिठाई गई और आरोप सही पाए गए।

Modi took action over complain of 13 years old girl over corruption in rajghat दिलचस्प ख़बरें पसंदीदा खबर 

हश्मिता की चिट्ठी पढ़ने के बाद जांच बिठाई गई और आरोप सही पाए गए।

पटियाला में रहने वाली सातवीं क्लास क्लास की छात्रा हश्मिता की एक शिकायत ने कमाल कर दिया। छोटी सी उम्र में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखा और इसका जबरदस्त असर हुआ ।  13 साल की हश्मिता दिल्ली के राजघाट घूमने आई थी। उसने महात्मा गांधी की समाधि जैसे पवित्र स्थान पर भ्रष्टाचार देखा और प्रधानमंत्री को इसकी खबर दी।
राजघाट पर जूते रखने के दो काउंटर हैं। पेड काउंटर सिर्फ 1 रुपए लेकर जुता रखा जाता है जबकि दूसरी जगह पर पैसे नहीं लगते। हश्मिता ने देखा कि जूते वाले काउंटर पर तैनात कर्मचारी विदेशी सैलानियों से एक रुपए की जगह 100 रुपए वसूल रहे हैं।  उसे ये बात कचोटती रही। पटियाला पहुंचकर इस तेरह  साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी, उसे प्रधानमंत्री का पूरा पता नहीं मालूम था तो उसने चिट्ठी पर सिर्फ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नई दिल्ली लिख दिया। आधे अधूरे पते के बावजूद हश्मिता का खत पीएमओ पहुंचा और एक्शन भी हुआ। हश्मिता की चिट्ठी पढ़ने के बाद जांच बिठाई गई और आरोप सही पाए गए। इसके बाद राजघाट का पूरा स्टाफ बदल दिया गया और आगे ऐसा नो हो इसलिए राजघाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

Related posts

Leave a Comment