You are here

विधानसभा में विस्फोटक मिलने से पहले मसूद अज़हर ने दी थी योगी को मारने की धमकी

Jaish-e-Mohammed release tape threatens PM Modi and CM Yogi अन्य ख़बरें आज की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें देश 

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में तीन दिन में तीन तरह के पाउडर मिले। 12 जुलाई को पीईटीएन नाम का विस्फोटक मिलने से पहले जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अज़हर का एक नया टेप आया था। PETN (पेन्टाइरीथ्रीटाल टेट्रानाइट्रेट) मिलने से ठीक 36 घंटे पहले जैश ने पीएम मोदी और सीएम योगी को दी धमकी दी थी. इस टेप में जैश कमांडर कह रहा था, “मोदी और योगी नशे में ना रहें इनके जुल्मों ने इतनी हिंसा कर दी है कि अब न किसी भड़काने वाले की जरूरत है और न किसी मास्टरमाइंड की”


इसके बाद कमांडर कह रहा था, ” अब बम.. गोली.. बारूद.. बंदूक.. लॉन्चर और ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं रहती. गाड़ी.. बिजली.. पेट्रोल.. खाद..रेत और दवाइयों के जरिए लोग बड़ी-बड़ी कार्रवाईयां कर लेते हैं”।


उत्तर प्रदेश की पुलिस जैश के इस टेप की जांच कर रही है। क्या विधानसभा में मिले विस्फोटक का जैश ए मोहम्मद से कनेक्शन था?

Tagged :

Related posts

Leave a Comment