You are here

जब महाराष्ट्र में पुलिस ही चोरी करती पकड़ी गई

Osmanabad Police personnel arrested महाराष्ट्र की बड़ी ख़बरें समाचार 
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में 4 पुलिसवाले पकड़े गए हैं। पुलिस इंस्पेक्टर अनिल किरवादे के साथ तीन सिपाही राजा चव्हाण,डिंगोले एन.जी और एम.दी भिसे को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इन पुलिसवालों ने डकैतों से बरामद किए गए 44 लाख रुपए अपने पास ही रख लिए और बाकी सिर्फ 72 लाख रुपए ही पुलिस रिकॉर्ड में दिखाया।
दरअसल हैदराबाद के एक सोने  के व्यापारी ने हैदराबाद से  एक करोड़ 20 लाख रुपए कैश मुंबई भेजे थे। 18 जून को उसके ड्राइवर ने साज़िश रची और अपने दोस्तों के साथ मिलकर रुपए गायब कर दिए। कारोबारी ने थाने में सिर्फ़ 4 लाख की डकैती का मामला ही दर्ज कराया, लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो एक करोड़ से ज्यादा रुपए मिले। लेकिन इतना रुपया देखकर पुलिसवालों की नीयत बदल गई और उन्होंने सिर्फ 72 लाख रुपए दिखाए और 44 लाख आपस में बांट लिए। लेकिन बाद में भेद खुल गया और पुलिसवाले भी पकड़े गए।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment