You are here

अब नक्सलियों की खैर नहीं, आ रहे हैं कोबरा कमांडो

कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, जवानों की ट्रेनिंग, जबरदस्त खुफियातंत्र, दमदार प्लानिंग, तकनीक का पूरा इस्तेमाल और नक्सलियों के पैसे के स्रोत को खत्म करना, ये इस रणनीति के मुख्य बिंदू हैं।

आज की रिपोर्ट 

कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, जवानों की ट्रेनिंग, जबरदस्त खुफियातंत्र, दमदार प्लानिंग, तकनीक का पूरा इस्तेमाल और नक्सलियों के पैसे के स्रोत को खत्म करना, ये इस रणनीति के मुख्य बिंदू हैं।

सुकमा में नक्सली हमले का बदला लेने के लिए  सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो जंगल में उतरेंगे। नक्सली इलाके में 2000 कोबरा कमांडो को भेजने का फैसला हुआ है । दिल्ली में दस राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिनभर बैठक की। इसके बाद ‘समाधान’ नाम की योजना बनाई गई है। इस ‘समाधान’ योजना के आठ सूत्र हैं।  कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, जवानों की ट्रेनिंग, जबरदस्त खुफियातंत्र, दमदार प्लानिंग, तकनीक का पूरा इस्तेमाल और नक्सलियों के पैसे के स्रोत को खत्म करना, ये इस रणनीति के मुख्य बिंदू हैं। इस योजना के तहत आक्रामक होकर फैसला लिया जाएगा। 2000 कमांडो छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके की तरफ कूच करेगी। इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए भी नक्सलियों के अड्डे पर उतारा जाएगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment