You are here

‘निर्भया’ के हत्यारों को मौत की सजा, कोर्ट ने कहा ये केस ‘शॉक की सुनामी’

पसंदीदा खबर 

देश को हिला देने वाले निर्भया बलात्कार और हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई। गिनकर 1600 दिन बाद निर्भया को इंसाफ मिला । निर्भया के हत्यारे और बलात्कारियों को देश की सबसे बड़ी अदालत से कोई रियायत नहीं मिली। अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश सिंह को हाईकोर्ट से मिली फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट में मौत की सजा सुनाई गई कोर्टरूम में ही तालियां बजने लगी। निर्भया की मां कोर्ट के अंदर ही रो पड़ीं, उन्होंने कहा, देर है,अंधेर नहीं। मौत की सजा सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज ने कड़ी टिप्पणी की। जस्टिस ने कहा ये शॉक की सुनामी है। इस जुर्म ने सामाजिक भरोसे को तोड़ दिया, ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस की श्रेणी में आता है इसलिए मौत की सजा जरूरी है। जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने कहा 6 लोगों की साजिश पूरी तरह साबित हुई है, इन लोगों ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। निर्भया और उसके दोस्त को बस से भी कुचलने की कोशिश की गई। हत्यारों ने निर्भया को मौज मस्ती का सामान समझा और उसकी ज़िंदगी बर्बाद करना उनका मकसद था। जस्टिस भानुमती ने कहा अगर ये केस रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस की श्रेणी में नहीं आएगा तो कौन सा केस आएगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment