You are here

अयोध्या में 17 महीने बाद देखी राम की लीला

उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें पसंदीदा खबर राज्य 

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में 17 महीने बाद रामलीला का मंचन हुआ। अयोध्या रिसर्च सेंटर में पृथ्वी पुकार नारद मोह के नाम से शो किया गया। दो बातें जाननी ज़रूरी है । इस रामलीला की शुरुआत 20 मई 2004 को मुलायम सिंह यादव ने की थी और इस पर अचानक रोक मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने 24 नवंबर 2015 को लगा दी। अखिलेश की सरकार के वक्त संस्कृति मंत्रालय ने रामलीला के लिए फंड देने से इंकार कर दिया था। अब योगी आदित्यनाथ के राज में अयोध्या में फिर रामलीला शुरू हुई है और संस्कृति मंत्रालय ने पहले से भी ज्यादा बड़ी रकम दी है। अब अयोध्या में रोज़ राम की महिमा का पाठ होगा। रामायण की चौपाई गाई जाएगी। सरकार की तरफ से सारे आदेश आ चुके हैं. जो काम रुका हुआ था वो अब शुरू हो चुका है। राजनीति की शिकार हुई रामलीला अब दोबारा राजनेताओं की शिकार ना हो, ऐसी उम्मीद करनी चाहिए।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment