You are here

बिहार में मुर्गीदाने और आलू की बोरी में शराब की सप्लाई

बिहार की बड़ी ख़बरें 
बिहार में शराब के तस्कर और पुलिस तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल खेल रही है। अजब-गजब तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है। कुछ तरीके तो इतने अलग हैं कि पुलिस सोच भी नहीं सकती। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिसके बारे में पुलिस को पता चला तो पुलिस अफसर भी दंग रह गए। पटना में मिनी ट्रक के अंदर आलू की बोरी में शराब छिपाकर लाई गई थी। मुजफ्फरपुर में ट्रक में मुर्गी दाने के बीच शराब छिपाई गई थी।  जहानाबाद में तो लग्जरी बस के अंदर से पुलिस ने महंगी शराब की 104 बोतल जब्त की।   पुलिस के मुताबिक ये तैयारी होली की है। सबसे हैरान तो मुजफ्फरनगर की खबर ने किया। शराब की साढ़े तीन सौ पेटियां जब्त हुई जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की पूरी साजिश रची गई थी। हरियाणा नंबर वाले के ट्रक में दिखाने के लिए मुर्गी के दाने भरे गए थे और ट्रक के अंदर 31 सौ लीटर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। अब आपको बताते हैं शराब की ये खेप पकड़ी कैसे गई? मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में पुलिस को पहले से एक खबरी ने सब बता दिया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि  होली में भारी मांग को देखते हुए  शराब माफिया ने हरियाणा से शराब की खेप मुजफ्फरपुर में मंगाई है। इसी सूचना के बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर के हाइवे पर पहरा कड़ा किया और हरियाणा नंबर के ट्रक को पकड़ लिया।
बिहार के जहानाबाद में लग्जरी बस को अवैध शराब की सप्लाई का जरिया बनाया गया था। इस बार शरीब झारखंड से लग्जरी बस में छिपाकर मंगाई गई थी। शराब की ये बड़ी खेप पटना जा रही थी।  लेकिन बीच रास्ते ही शराब पकड़ी गई। बस से पहले पटना में ही मिनी ट्रक के अंदर आलू की बोरी से देसी शराब के 21 सौ पैकेट भी मिले थे। ऊपर से दिखने पर ये आलू की 11 बोरियों लग रही थीं, लेकिन इन 11 बोरियों में से नौ बोरी में झारखंड में बनी मसालेदार शराब छिपाकर रखी गई थी।

Related posts

Leave a Comment