You are here

कश्मीर में पत्थरबाजों से लड़नेवाले जवान ऐसे दिखेंगे

अन्य ख़बरें बड़ी ख़बरें 

कश्मीर में पत्थरबाजों से बचने के लिए सीआरपीएफ का नया रक्षाकवच तैयार है। वर्दी के ऊपर पूरा बॉडी सूट पहनकर जवान पत्थरबाजों को खदेड़ेंगे । सूत्रों से पता चला है कि पत्थरबाजों से निपटने के लिए 20 हजार से ज्यादा फुल बॉडी प्रोटेक्टर सूट्स जवानों को दिए जाएंगे। 3 हजार polycarbonate shields भी खरीदी गई हैं। जवानों की हेलमेट की क्वालिटी भी अच्छी होगी। जवानों के सीने पर चेस्ट प्रोटेक्टर, कोहनी पर एल्बो पैड, बाहों पर आर्म प्रोटेक्टर होंगे। जांघों पर थाई गार्ड भी लगाएंगे जवान। इस नए गेट अप सीआरपीएफ के जवान अमेरिकी जवान को टक्कर दे सकते हैं। पिछले साल कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में CRPF के 2400 जवान घायल हुए थे। इस साल भी दो महीने में ही कई जवान घायल हुए हैं। घाटी में पत्थर से जवानों के सिर पर चोट लगी थी, पत्थर से मिलने वाले जख्म बेहद घातक भी साबित हुए हैं। खबर मिली है कि जवानों के इस नए रक्षाकवच के लिए इजरायल से बात की गई थी। कश्मीर में पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिए सीआरपीएफ इस बार भी पैलेट गन का इस्तेमाल करेंगी….सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पैलेट गन बैन नहीं होगी….टियर गैस शेल, टियर गैस ग्रेनेड और पावा शेल्स के साथ पैलेट गन का भी विकल्प खुला रहेगा। लेकिन इस बार पैलेट गन्स के लिए डिफ्लेक्टर खरीदे गए हैं…जिनसे पैलेट गन से निकले छर्रे …शरीर के ऊपरी हिस्से खासतौर पर आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे….

Tagged :

Related posts

Leave a Comment