You are here

आधी रात में जीएसटी का होगा जश्न, कांग्रेस को पसंद नहीं

संसद के सेंट्रल हॉल में अब तक सिर्फ तीन बार मिडनाइट सेशल हुआ और तीनों बार आजादी के जश्न मनाए गए।

Congress to skip GST launch midnight Parliament Session देश बड़ी ख़बरें 

संसद के सेंट्रल हॉल में अब तक सिर्फ तीन बार मिडनाइट सेशल हुआ और तीनों बार आजादी के जश्न मनाए गए।

एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो जाएगा । देशभर में जीएसटी शुरू करने के लिए  सरकार ने भव्य आयोजन किया है। आधी रात पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  सेंट्रल हॉल में आधी रात को होने वाले इस कार्यक्रम में घंटा बजाकर जीएसटी शुरू किया जाएगा। कांग्रेस, तृणमूल, आरजेडी और डीएमके  इस समारोह में शामिल नहीं होगी। लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस का कहना है कि संसद के सेंट्रल हॉल में अब तक सिर्फ तीन बार मिडनाइट सेशल हुआ और तीनों बार आजादी के जश्न मनाए गए। पहली बार 1947 में जवाहर लाल नेहरू ने भाषण दिया था, जब देश आजाद हुआ। साल 1972 में आजादी के पच्चीस साल के मौके पर जश्न हुआ और फिर 1997 आजादी के पचास साल पूरे होने पर रात 12 बजे स्पेशल सत्र रखा गया। लेकिन इस बार जीएसटी के लिए ये सेशल क्यों बुलाया जा रहा है।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment