You are here

बाहुबली रॉकेट ने भेजी पहली सेल्फी

ISRO’s GSLV Mk III Sends Amazing Selfies From Outer Space आज की रिपोर्ट दिलचस्प ख़बरें समाचार 
इसरो के  ‘बाहुबली रॉकेट’ – जीएसएलवी मार्क-3 ने अपने कामयाबी का पहला सबूत अंतरिक्ष से भेजा है। सफल लॉन्च के दो दिन बाद इस रॉकेट ने एक सेल्फी भेजी है। इन तस्वीरों में जीएसएलवी का पूरा सफर कैद है। इसरो से उड़ने से लेकर अंतरिक्ष में पहुंचने तक की तस्वीरें रॉकेट से इसरो तक भेजी गई। सोमवार को 200 हाथियों के वजन वाले ‘बाहुबली’ को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था। सेल्फी में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भेजी हैं। इन तस्वीरों में इन्फ्रारेड रोशनी दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में बूस्टर्स जलते हुए दिख रहे हैं।  तस्वीरों में साफ दिख रहा है  कि कैसे ये अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित हुआ। 43.43 मीटर लंबा और 640 टन वजन वाले इस रॉकेट ने 16 मिनट में अपना सफर पूरा किया।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment