You are here

क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2019, SA vs BAN:अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर

Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट बड़ी ख़बरें समाचार 

क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2019 में बांग्‍लादेश ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से पराजित किया। टूर्नामेंट में अब तक एशिया की तीन टीमों पाकिस्‍तान, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान की हार के बाद बांग्‍लादेश जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बनी। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 75 रनों की पारी खेली वहीं 10 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 330 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिल फेहलुकवायो, इमरान ताहिर और क्रिस मोरिस ने दो-दो विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में ये बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर है. बांग्लादेश ने पिछला बड़ा स्कोर 329 रन था, जो उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डुप्‍लेसिस की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309  रन ही बना सकी ।दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने सर्वाधिक 62 और जेपी डुमिनी ने 45 रन बनाए। आज की इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अपने अब तक के दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इंग्‍लैंड के हाथों उसे 104 रन की हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश विकेट पतन: 60-1 (तमीम, 8.2), 75-2 (सरकार, 11.4), 217-3 (शाकिब, 35.1), 242-4 (मिथुन, 39.4), 250-5 (रहीम, 42.1), 316-6 (मोसाद्दक, 48.6)

दक्षिण अफ्रीका विकेट पतन: 49-1 (डिकॉक, 9.4), 102-2 (मार्कराम, 19.4), 147-3 (डु प्‍लेसिस, 26.4), 202-4 (मिलर, 35.1), 228-5 (वान डेर, 39.1), 252-6 (फेलुकवायो, 42.5), 275-7 (मॉरिस, 45.5), 287-8 (डुमिनी, 47.1)

Tagged :

Related posts

Leave a Comment