You are here

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिरा, वोटिंग का गणित क्या कहता है ?

Breaking News आज की रिपोर्ट ख़ास ख़बर देश राजनीति विश्लेषण 

मोदी सरकार के खिलाफ चार साल में पहली बार लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव करीब 12 के  घंटों की लंबी बहस के बाद 199 वोटों से गिर गया।अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में 126 जबकि विरोध में 325 वोट पड़े। कुल 425 वोट पड़े। शिवसेना और बीजद ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया ।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर  सरकार का समर्थन करने वाले सभी दलों और सांसदों का आभार व्यक्त किया है।

वोटिंग का गणित क्या कहता है ?

वोटिंग से पहले एनडीए के सांसदों की संख्या 313 थी । लेकिन 18 सांसदों वाली शिवसेना के वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने से का संख्याबल घटकर 295 रह गया था। उधर, कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए के पास 63 सांसद थे और अन्य मोदी विरोधी दलों के सांसदों की संख्या 74 थी। इस लिहाज से अविश्‍वास प्रस्‍ताव के पक्ष में सांसदों की संख्या 137 होती है । लेकिन वोटिंग के बाद केंद्र सरकार के पक्ष में 325 वोट पड़े हैं जबकि विपक्ष के हिस्से केवल 126 वोट ही आए। इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष एक बार फिर से गोलबंद होने में असफल हुई। 2019 के आम चुनाव से पहले विपक्ष के लिए इसे एक बड़े झटके के दौर पर देखा जा सकता है।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply