You are here

बॉल टेंपरिंग विवाद:बीच कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर की हुई छुट्टी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तान के पद से हटा दिया गया है।उनके अलावा डेविड वॉर्नर को भी उप-कप्तान पद से हटा दिया गया है।स्मिथ की जगह फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी दी गई है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर जारी जानकारी में के मुताबिक टिम पेन तीसरे टेस्ट मैच में बाकी बचे दो दिन (रविवार और सोमवार) कप्तान पद की जिम्मेदारी संभालेंगे और स्मिथ और वॉर्नर सामान्य खिलाड़ी के रूप में मैदान पर होंगे।

स्मिथ और वार्नर से छिन सकती है राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी ?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग विवाद का असर  इंडियन प्रीमियर लीग में भी दिख सकता है। सूत्रों के अनुसार स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर से राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी छिनी जा सकती है। स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंप सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment