You are here

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव 2018 :’बुआ-भतीजे’ को झटका,बीजेपी ने जीती 9 सीटें

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को झटका दे दिया है। बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है, एसपी को 1 सीट मिली तो वहीँ समाजवादी पार्टी के समर्थन के बावजूद भी बीएसपी का कैंडिडेट चुनाव नहीं जीत सका। मायावती के एकमात्र उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर बीजेपी के अनिल अग्रवाल के हाथों हार गए । प्रथम वरीयता में अंबेडकर को हालांकि अधिक वोट मिले थे लेकिन वह 37 वोटों के निर्धारित कोटे को हासिल करने में सफल नहीं हो पाए। बीजेपी के 9वें प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने दूसरी वरीयता का वोट हासिल कर अंबेडकर को हरा दिया। बीजेपी के पक्ष में सपा विधायक नितिन अग्रवाल और बसपा MLA अनिल सिंह ने सहित कुछ अन्य विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।

इस जीत के साथ बीजेपी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार का बदला ले लिया है। राज्यसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद बुआ-भतीजे (साप-बसपा) के बीच हुए गठबंधन पर भी सवालिया निशान लग गए हैं।

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply