You are here

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ,कांग्रेस ,जेडीयू और आरजेडी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवार की लिस्ट, जानिए- कौन कहां से लड़ेगा

ससे पहले बीजेपी 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है।

BJP and Congress Rajya Shabha Candidates Breaking News आज की रिपोर्ट देश बड़ी ख़बरें राजनीति समाचार 

ससे पहले बीजेपी 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है।

देश के 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव के लिए भाजपा ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने भी सात राज्यों से अपने 10 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।जेडीयू ने बिहार से महेंद्र प्रसाद सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह के नामों की घोषणा की है। वहींआरजेडी ने मनोज झा, अशफाक करीम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।  राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 मार्च है और गलती सुधारने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। जबकि मतदान 23 मार्च को होना है।

बीजेपी द्वारा जारी की दूसरी सूची में छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय, उत्तराखंड से प्रवक्ता अनिल बलूनी, राजस्थान से किरोड़ीलाल मीणा और मदन लाल सैनी, महाराष्ट्र से नारायण राणे और वी मुरलीधरन, हरियाणा से डीपी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी, यूपी से अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन हरनाथ सिंह यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव, कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर और झारखंड से समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि बीजेपी इससे पहले अपने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में अधिकतर नाम मोदी सरकार में मंत्रियों के हैं। बीजेपी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे। गुजरात से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला को राज्यसभा भेजने का फैसला पार्टी ने किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल से, रविशंकर प्रसाद को बिहार से और भूपेंद्र यादव को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी द्वारा जारी सूची इस प्रकार है…..

List of BJP candidates for Rajya Shabha Election

 

कांग्रेस द्वारा जारी सूची इस प्रकार है…..

Congress Candidates for Upcoming Rajya Shabha Election

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply