You are here

अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल : टीम इंडिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, द्रविड़ को मिली गुरुदक्षिणा

मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

भारत अंडर 19 2018 विश्व कप चैंपियन Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल देश बड़ी ख़बरें समाचार 

मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है।  फाइनल में अंडर 19 टीम ने ऑस्टेलिया को आठ विकेट से हरा कर  भारतने शानदार जीत हासिल की ।  भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम ने साल 2002 मोहम्मद कैफ, साल 2008 में विराट कोहली और साल 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुवाई में अंडर 19 का वर्ल्‍डकप जीता है।  टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और टीम इंडिया के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 38.5 ओवर में पूरा करने के साथ ख़िताब अपने नाम किया ।

यह भी पढ़ें:अंडर 19 वर्ल्ड कप:भारत के इस ‘विराट’ बल्लेबाज ने औसत में डॉन ब्रैडमेन को पछाड़ा

भारत की ओर से मनजोत कालरा (101*) ने शानदार शतक बनाया।मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टूर्नमेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। पूरे टूर्नामेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही तीन झटके लगे। चौथे विकेट के लिए मेलरो और उप्‍पल के बीच अच्छी साझेदारी होने लगी थी ।  le28.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। परम उप्पल ने 58 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद एक के बाद एक बाद गिरते रहे और टीम ऑस्ट्रेलियाई 47.2 ओवर में 216 रनों पर सिमट गई ।  भारत की ओर से इशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए जबकि शिवम मावी को एक विकेट मिला ।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply