You are here

बजट 2018: पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने कई ऐसी घोषणाएं की जिनमें कई वस्तुए और सेवा सस्ती हुई हैं तो वहीं कई चीजें महंगी हुई है। मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देश के बाहर से आने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है और इस वजह से ज्यादातर चीजें महंगी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:बजट 2018: आसान भाषा में समझिए इस बार के बजट की बड़ी बातें

आइए जानते हैं इस बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा…

क्या हुआ महंगा-

  • मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढ़ाकर 20% और मोबाइल फोन एक्सेसरिज पर कस्टम ड्यूटी 5-10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है ।
  • इलेक्ट्रोनिक्स और फूड प्रोसेसर पर 5 प्रतीशत की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई ।
  • टीवी, स्मार्टवॉच और लैपटॉप भी महंगे होंगे ।
  • इंपोर्टेड जूते भी महंगे हो जाएंगे। आम बजट में इस पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 10 से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया गया है।
  • सिगरेट और लाइटर भी होगा मंहगा । इन पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है ।
  • परफ्यूम , टॉयलेट पेपर , शेविंग के सामान, डियोड्रेंट , सनस्क्रीन, मेनी क्योर पेडीक्योर के सामान सहित मेकअप के सामान भी महंगे ।
  • मोटर कारों के पार्ट्स, मोटरसाइकिल, मोटर कार्स भी महंगे. इस पर सेस बढ़ाकर 5/10% से 15% कर दिया गया है।
  • ट्रक और बसों के रेडियल टायर भी महंगे। इन पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है ।
  • फर्नीचर, गद्दे, लैंप, हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया हुए महंगे ।
  • डायमंड ज्वैलरी और नकली गहने हुए महंगे ।
  • रिस्ट वॉच, पॉकेट वॉच, स्टॉप वॉच और अलॉर्म क्लाक पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है ।
  • ट्रक और बसों के रेडियल टायर पर अब 10 की जगह 15 फीसद की दर से कस्टम ड्यूटी वसूला जाएगा।
  • लैंप, लाइटिंग फिटिंग, नेम प्लेट भी हुआ महंगा । इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है ।
  • सफोला ऑयल, कोकोनट ऑयल और रिफाइंड वेजिटेब ऑयल भी हुए महंगे ।

क्या हुआ सस्ता:

  • पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए सस्ते किए गए हैं। सरकार ने इनपर एक्साइज ड्यूटी में कमी की है। घटे हुए दाम आज रात से लागू होंगे। 
  • सरकार ने काजू पर मौजूदा सीमा शुल्क 5 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया है।
  • ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया ।
  • एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस), पॉलिस्ड कलर्ड स्टोन, सोलर सेल,  सोलर टेम्पर्ड ग्लास, देश में तैयार हीरे, फिंगर स्कैनर, पीओसी मशीनें आइरिस स्कैनर हुए सस्ते ।

Related posts

Leave a Comment