You are here

मलिंगा ,इशांत और पार्थिव को नहीं मिला खरीदार , राशिद खान को मिली मोटी रकम,जानें कौन कितने में बिका?

राशिद खान के लिए कई टीमें टक्कर में दिख रही थी । उनकी बोली बढ़ते-बढ़ते 9 तक पहुंच गई । लेकिन हैदराबाद ने राइट टू मैच का कार्ड खेल फिर से उन्हें टीम में शामिल कर लिया ।

राशिद खान को मिली मोटी रकम Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट बड़ी ख़बरें समाचार 

राशिद खान के लिए कई टीमें टक्कर में दिख रही थी । उनकी बोली बढ़ते-बढ़ते 9 तक पहुंच गई । लेकिन हैदराबाद ने राइट टू मैच का कार्ड खेल फिर से उन्हें टीम में शामिल कर लिया ।

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु में प्लेयर्स की ऑक्शन हो रही है। नीचे पढिये नीलामी से जुड़े सारे छोटे-बड़े अपडेट्स ।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल ऑक्शन अपडेट्स:आईपीएल पहला राउंड ऑक्शन 2018 : गेल को नहीं मिला खरीददार, स्टोक्स पर फिर बरसे नोट, जानें कौन खिलाड़ी

विकेटकीपरों  की कीमत :

  • एक करोड़ रुपए की बेस प्राइस वाले भारत के विकेटकीपर पार्थिव पटेल अनसोल्ड रह गए हैं ।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने क्वविंटन डिकॉक को दो करोड़ 80 लाख में खरीदा । दिल्ली ने उनके लिए राइट टू मैच का कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया ।
  • ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 5 करोड़ में खरीदा । पंजाब ने नहीं लिया आरटीएम ।
  • इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रह गए ।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को 7.4  करोड़ रुपये में खरीदा । उन पर चेन्‍नई के अलावा मुंबई, केकेआर और राजस्‍थान ने भी बोली लगाई।  कार्तिक की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी ।
  • भारतीय विकेटकीपर नमन ओझा भी नहीं बिके।
  • 6.4 करोड़ में रॉबिन उथप्पा के लिए मुंबई ने सर्वाधिक बोली लगाई लेकिन केकेआर ने उसका राइट टू मैच इस्तेमाल करते उथप्पा को रिटेन कर लिया ।
  • संजू सैमसन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आए हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा । दिल्ली डेयरडेविल्स ने नहीं लिया आरटीएम ।  
  • अंबाती रायुडू को चेन्नई सुपरकिंग्स ने  2.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • इंग्लिश विकेटकीपर सैम बिलिंग्स नहीं बिके ।
  • 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा।

तेज गेंदबाजों की कीमत :

  • 2.2  करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने नहीं लिया राइट टु मैच ।
  • ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और जोश हेजलवुड नहीं बिके ।  
  • पेट कमिंस को मुंबई इंडियंसने 4 करोड़ में खरीदा ।  दिल्ली ने नहीं लिया आरटीएम ।
  • आरसीबीने चार करोड़ 20 लाख में उमेश यादव को खरीदा. केकेआर ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया ।
  • एक करोड़ की बेस प्राइस वाले टिम साउदी अनसोल्ड रह गए हैं ।
  • भारत के तेज गेदंबाज इशांत शर्मा को नहीं मिला खरीदार। 75 लाख रुपये था बेस प्राइस ।
  • 3 करोड़ रुपये में बिके मोहम्मद शमी। 1 करोड़ रुपये था बेस प्राइस। शमी को तीन करोड़ में हैदराबाद ने खरीदालेकिन दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल करके उन्हें अपने पास रखा ।
  • न्यूजीलैंड के बोलर मिशेल मैक्लेगन को नहीं मिला खरीदार ।
  • कागिसो रबाडा के लिए चेन्नई की टीम चार करोड़ 20 लाख की सर्वाधिक बोली लगाई लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके रबादा को अपनी टीम में बरकरार रखा ।
  • लसिथ मलिंगा को नहीं नहीं मिला खरीदार ।

स्पिन गेंदबाजों की बोली :

  • चेन्‍नई ने 4.2 करोड़ रुपये में चावला को खरीद लिया । लेकिन कोलकाता ने राइट टू मैच के जरिए चावला को जाने  नहीं दिया ।
  • इमरान ताहिर को CSK ने 1 करोड़ में खरीदा ।
  • न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को कोई खरीददार नहीं मिला ।
  • करण शर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा ।
  • राशिद खान के लिए कई टीमें टक्कर में दिख रही थी । उनकी बोली बढ़ते-बढ़ते 9 तक पहुंच गई ।  लेकिन हैदराबाद ने राइट टू मैच का कार्ड खेल फिर से उन्हें टीम में शामिल कर लिया ।
  • अमित मिश्रा को दिल्ली ने 4 करोड़ में खरीदा ।
  • वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री पर नहीं लगी बोली ।
  • भारत के मैच विनर युजवेंद्र चहल के लिए दिल्ली में सबसे ज्यादा छह करोड़ की बोली लगाई लेकिन आरसीबी ने राइट टू मैच के जरिए अपने पास रिटेन कर लिया ।
  • 1 करोड़ बेस प्राइस वाले एडम जांपा अनसोल्ड रहे ।
  • टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को 5.80 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा लेकिन केकेआर के पास राइट टू मैच का ऑप्शन था और उन्होंने इसका इस्तेमाल करते है कुलदीप को अपने पास रखा ।

अनकैप्ड बल्लेबाजों की बोली :

  • राहुल त्रिपाठी को राजस्थान रॉयल्स ने 3.4 करोड़ में खरीदा ।
  • अनकैप्ड प्लेयर हिमांशु राणा पर नहीं लगी बोली ।
  • मयंक अग्रवाल को पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा ।
  • रिकी भुई को हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा ।
  • इशांक जग्गी को कोलकाता ने 20 लाख में खरीदा ।
  • सुभम गिल को कोलकाता ने 1.8 करोड़ में खरीदा ।
  • 1.10 करोड़ रुपये में मनन वोहरा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा ।
  • 1.20 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ ।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply