You are here

हार से तिलमिलाए कोहली इन सवालों के सवाल पर पत्रकारों से भिड़े, वीडियो देखें…

हार से बौखलाए भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपना आप खो बैठे और संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से उलझ गए ।  कोहली से जब मीडियाकर्मियों ने दूसरी टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारने और उनकी टीम के विदशों में रेकॉर्ड के बारे में पूछा तो वह उलटे सवाल दागकर भिड़ने के मूड में आ गए।  कोहली ने पत्रकार के सवाल पर नाराजगी जताते हुए कहा ,

बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होती है ?  अगर हम यह मैच जीत जाते तो क्या यह हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन होती ? हम परिणाम के अनुसार अपनी एकादश का फैसला नहीं करते। आप मुझे बेस्ट प्लेइंग इलेवन बताओ और हम उसको लेकर उतरेंगे।

कोहली से इसके बाद उनकी कप्तानी में खेले गये हर टेस्ट मैच में अलग टीम उतारने के बारे में सवाल किया गया और यह भी पूछा गया कि क्या इतने अधिक बदलाव टीम की हार का कारण है ? इसके जबाब देते हुए कोहली गुस्से मे जीत-हार आंकड़ा भी भूल गए ।  इस सवाल के जबाब में कोहली ने कहा ,

हम 34 में से कितने टेस्ट मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? 21 जीते हैं (असल में 20)। दो (असल में पांच) हारे हैं।  कितने ड्रा रहे? क्या यह मायने रखता है? हम जहां भी खेलते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।  मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने के लिए आया हूं आपसे बहस करने के लिए नहीं आया हूं ।

सवालों पर देखिए और सुनिए विराट कोहली के जवाब

Related posts

Leave a Comment