You are here

इजराइल और भारत के बीच इन 9 महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुए समझौते, नेतन्याहू ने मोदी को बताया क्रांतिकारी नेता

छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दौरे का दूसरा दिन बेहद खास रहा । नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच 9 समझौतों पर सहमति बनी है। साइबर सुरक्षा के अलावा फिल्म निमार्ण, पेट्रोलियम, इनवेस्ट इंडिया इनवेस्ट इजरायल को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे। समझौते के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस।  जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे। 

साझा बयान जारी करते हुए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत हिब्रू भाषा में की । मोदी ने हिब्रू में नेतन्याहू का स्वागत किया । मोदी ने जहां इस दौरान नेतन्याहू को अपना दोस्त बताते हुए भारत में इजरायली कंपनियों को निवेश करने का न्यौता दिया तो वहीं नेतन्याहू ने मोदी को क्रांतिकारी नेता बता डाला।

इन मुद्दों पर हुए समझौते :

  1. भारत और इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस क्षेत्र में निवेश को लेकर समझौता हुआ ।
  2. इजरायल द्वारा रिन्यूवेबल एनर्जी में भारत कंपनियों को उन्नत तकनीक देने को लेकर समझौता हुआ।
  3. दोनों देशों के बीच उड्डयन क्षेत्र को लेकर भी समझौता हो सकता है, जिससे भारत-इजरायल के बीच और करीबी रिश्ते बनेंगे।
  4. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे। 
  5. जुलाई 2017 मेंपीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुए साइबर सिक्‍योरिटी समझौते को और व्‍यापाक बनाया जाएगा।
  6. एक-दूसरे के निवेशकों को बढ़ावा देने और सुरक्षा देने का समझौता हुआ।
  7. अंतरिक्ष शोध और औद्योगिक रिसर्च में को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच दो नए समझौते हुए।
  8. भारत-इजरायल के बीच फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने को लेकर भी समझौता हुआ।
  9. देशों के बीच रक्षा,सुरक्षा और हथियारों की खरीदारी को लेकर । समझौते हुए ।  भारत इजरायली हथियारों का दुनिया में सबसे बड़ा खरीदार देश है।  2016 में भारत ने इजरायल से 59। 9 करोड़ डॉलर के हथियार खरीदे थे ।

Related posts

Leave a Comment