You are here

डोप टेस्ट में फंसे युसूफ पठान को बीसीसीआई ने बचाया , निलंबन के बावजूद आईपीएल में खेल सकेंगे

पिछले साल 16 मार्च, 2017 को नई दिल्ली में घरेलू टी-20 मैच के दौरान युसूफ पठान का डोप टेस्ट किया गया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए।

Yusuf Pathan Doping Violation Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट ख़ास ख़बर खेल बड़ी ख़बरें समाचार 

पिछले साल 16 मार्च, 2017 को नई दिल्ली में घरेलू टी-20 मैच के दौरान युसूफ पठान का डोप टेस्ट किया गया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए।

क्रिकेटर यूसुफ पठान को डोप टेस्ट में फेल होने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है ।  BCCI के मुताबिक, ये बैन 15 अगस्त 2017 से लागू हुआ था, जो 14 जनवरी 2018 को खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई ने उनकी अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने की दलील स्वीकार कर ली है । इसके साथ ही उनका आईपीएल सीजन 11 में खेलने का रास्ता साफ साफ हो गया है। जनवरी 27-28 को खिलाड़ियों की नीलामी होगाी।

कब हुआ था यूसुफ का डोप टेस्ट?

बता दें कि पिछले साल 16 मार्च, 2017  को नई दिल्ली में घरेलू टी-20 मैच के दौरान युसूफ पठान का डोप टेस्ट किया गया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ ‘टब्र्यूटेलिन’ लेने के लिए पॉजिटिव पाया गया। यूसुफ पठान ने ब्रोजिट नाम की दवा का सेवन किया था जिसमें टरब्यूटलाइन पाया जाता है । 

पठान ने क्या दलील दी थी  ?

पठान ने डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन की बात स्वीकार करते हुआ कहा था कि उन्होंने अनजाने में ब्रोजिट दवा का सेवन किया था ।  यूसुफ ने कहा, “मुझे थ्रोट इन्फेक्शन था इसीलिए ये दवा ली, ना कि अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए।”

बोर्ड ने यूसुफ की सफाई पर क्या कहा?

बीसीसीआई पठान की दलील पर सहमत हो गई।  बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,”युसुफ पठान ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया जो आम तौर पर सर्दी खासी के सिरप में पाया जाता है। हम पठान के स्पष्टीकरण से संतुष्ट है।“

सिर्फ 5 महीने के बैन पर पठान ने क्या कहा?

यूसुफ ने ट्वीट कर बीसीसीआई को ध्यानवाद किया । उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं बीसीसीआई का मेरे केस को सही और बिना पक्षपात से सुनने के लिए धन्यवाद करता हूं। “

डोपिंग में फंसने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर 

पठान डोप टेस्ट में फंसने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। पठान से पहले साल 2012 आइपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के गेंदबाज प्रदीप सांगवान डोप टेस्ट में फैल हो गए थे । प्रदीप सांगवान को  18 महीने का बैन झेलना पड़ा था।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply