You are here

नए साल में अमेरिका देगा पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर किया ऐलान

अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाले 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने पर विचार कर रही है ।

Donald Trump threatens to cut Pakistan aid Breaking News आज की रिपोर्ट दुनिया बड़ी ख़बरें समाचार 

अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाले 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने पर विचार कर रही है ।

अमेरिका ने नए साल के पहले ही दिन आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है । सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद आक्रामक रुख अख्तियार ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने लंबे समय तक झूठ और छल किया है, लेकिन अब और नहीं। यह साल 2018 का ट्रम्प का पहला ट्वीट था। ट्रंप ने लिखा,

“अमेरिका ने पिछले 15 सालों में मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्‍तान को मदद के रूप में 33 बिलियन डॉलर दिए और उन्‍होंने हमारे नेताओं को मुर्ख समझकर हमें झूठ और दगाबाजी के अलावा कुछ नहीं दिया। जिन आतंकियों को हम अफगानिस्‍तान में ढूंढ़ रहे थे उन्‍होंने उन आतंकियों को पनाह दी। अब ऐसा नहीं होगा।”

ट्रंप के ट्वीट बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अमेरिका को जवाब देने की बात कही है । पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया,

”हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जल्द जवाब देंगे। इंशाल्लाह दुनिया को हकीकत का पता चल जाएगा। तथ्य और काल्पनिक कहानी में अंतर होता है।”

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई ना किए जाने से असंतुष्ट है। इससे पहले भी आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान को कई बार फटकार लगायी जा चुकी है । बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दे सकता है। दरअसल अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाले 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने पर विचार कर रही है । पाकिस्तान लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिका से पैसा लेता रहता है लेकिन कार्रवाई के नाम उसने अब तक किया क्या है, यह बात दुनिया जानती है।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply