You are here

नकली प्रोफाइल पर लगेगी लगाम ! नया फेसबुक अकाउंट बनाना हो, तो आधार कार्ड रखें पास

अब आपको  बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपना फेसबुक अकाउंट को भी आधार से लिंक करना पड़ सकता है। फेसबुक भारत में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर के तहत फेसबुक पर नया अकाउंट बनाने वाले यूजर्स से उनका आधार कार्ड में लिखा नाम मांगा जा रहा है। अगर आप अभी मोबाइल ब्राउजर से फेसबुक में नए एकाउंट बनाने जाएंगे तो ,आपका नाम क्या है ? के नीचे लिखा आएगा –“ आधार कार्ड पर लिखे अपने नाम का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों को आसानी से पहचानें।“ लेकिन मोबाइल एप्लीकेशन पर ऐसा कोई मैसेज नहीं आता है। हालांकि फेसबुक मोबाइल साइट पर नया अकाउंट खोलते समय अभी हर यूजर को ऐसा मैसेज नहीं मिल रहा है । यह वैकल्पिक व्यवस्था है । फेसबुक की तरफ से यह भी कहा गया कि आधार कार्ड वाले नाम को इस्तेमाल करना अनिवार्य  नहीं है ।

फेसबुक की ओर से इस कदम को फेक अकाउंट्स को रोकने के लिए कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। भारत में फेसबुक के 24.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। पूरे विश्व में फेसबुक के भारत में ही सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।

Related posts

Leave a Comment