You are here

भारत-श्रीलंका दूसरा टी20: वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की हुई भरमार, पढ़िए नए रिकार्ड्स

इंदौर टी-20 में रोहित शर्मा की 118  (43 गेंद, 12 चौके, 10 छक्‍के) रन की तूफानी पारी और केएल राहुल के 89 (49 गेंद, पांच चौके, आठ छक्‍के) रन की बदौलत  टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई । रोहित शर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई बने हैं। वहीं दोनों टीमों ने कई रिकॉर्ड की बराबरी भी की हैं।  आप उन रिकॉर्ड के बारे में नीचे पढ़ सकते है । 

 

  1. रोहित शर्मा ने टी20 इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाया है । उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर की बराबरी कर ली है। रोहित ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया । डेविड मिलर ने इस साल अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था ।
  2. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। यह रिकॉर्ड पहले केएल राहुल के नाम था जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉडंरहिल्स में 46 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी।
  3. रोहित के नाम अब वनडे और टी20 मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है।
  4. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 में दस छक्के लगाए। इसके साथ ही वह एक साल (2017 ) में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स  में 64 छक्के लगाने में सफल हुए जो कि विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साथ अफ्रीका के एबी डिविलयर्स के नाम था जिन्होंने 2015 में 63 छक्के लगाए थे।
  5. यह रोहित शर्मा का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक है । इससे पहले उन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन बनाए थे । इसके साथ वे इंटरनेशनल टी-20 में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं । रोहित से पहले क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), इविन लुइस (वेस्टइंडीज), ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) और कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) टी-20 में दो शतक लगा चुके है ।
  6. ये भारत का टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत का सर्वाधिक टी20 स्कोर 244 रन था जो उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
  7. टी20 फॉर्मेट में ओवरऑल बेस्ट स्कोर के मामले में भारत तीसरी पोजिशन पर पहुंच गया है। टी20 का सबसे बड़ा स्कोर 263 ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सितंबर 2016 में बनाया था । इससे पहले 2007 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260 रन बनाए थे ।
  8. रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की । यह भारत के लिए टी20 में पहले विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
  9. भारत की पारी में कुल 21 छक्के लगे। इसके साथ ही भारत ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
  10. इस मैच में भारत में खेले गए टी20 मैच मेंसर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड स्थापित हुआ । भोपाल टी 20 मैच में कुल 31 छक्के लगे ।
  11. इस जीत के साथ भारत ने इस साल 8 टी20 मैच जीत कर पाकिस्तान की बराबरी कर ली है । इस मैच से पहले इस साल सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था ।
  12. इस जीत के साथ भारत ने एक साल में 14 सीरीज जीत ली है जो एक रिकॉर्ड है ।

Related posts

Leave a Comment