You are here

गुजरात से पकड़े गये ISIS आतंकियों के तार कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े:मुख्यमंत्री विजय रूपानी

अहमद पटेल इस अस्पताल के 2014 तक ट्रस्टी रहे हैं।

Ahmed Patel Terrorist Connection Breaking News आज की रिपोर्ट देश समाचार 

अहमद पटेल इस अस्पताल के 2014 तक ट्रस्टी रहे हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर बड़ा आरोप लगाया है । रुपाणी ने कहा कि राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने भरूच से जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक आतंकवादी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करता था। सीएम रुपाणी ने अहमद पटेल से इस्तीफा मांगा है।अहमद पटेल ने  साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हॉस्पिटल के उद्घाटन में आमंत्रित किया था।मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2014 तक अहमद पटेल उसी अस्पताल के ट्रस्टी थे, जहां यह आतंकी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।

अहमद पटेल ने अपने उपर लगे आरोप पर ट्वीट कर लिखा ,“दोनों आतंकवादियो को पकडे जाने पर ATS को शुभकामना।मुझ पर लगे आरोप आधारहीन है।ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए”

बीजेपी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा, ‘’राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार है।ऐसे में जो दोषी हो उसे फांसी पर लटका दिया जाए।”

आपको बता दे कि गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद के खाडिया इलाके में बम विस्फोट की योजना बनाने के जुल्म में दो आतंकबादी कासिम टिम्बरवाला ओर उबेद मिर्ज़ा को गिरफ्तार किया था। कासिम टिम्बरवाला अहमद पटेल के ट्रस्टी वाले हॉस्पिटल में काम करता था।

Statement from Sardar Patel Hospital Statement from Sardar Patel Hospital

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Arthuro Fuente Cancel reply