You are here

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: दो चरणों में होंगे चुनाव ,18 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात की 182 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया।गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले दौर में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को और दूसरे दौर में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा।वहीं नतीजे 18 दिसंबर को घोषित होगी।चुनावों के लिए 50,128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं इन सभी सभी पोलिंग स्टेशंस पर VVPAT मशीनों का इस्तेमाल होगा।चुनाव के ऐलान के बाद से अब गुजरात में आचार संहिता लागू कर दी गई है।इस दौरान गुजरात के साथ ही केंद्र सरकार भी गुजरात से जुड़ा कोई ऐलान नहीं कर सकती है।

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि 14-21 नंवबर तक पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन की जांच 22 नंवबर को होगी जबकि 24 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार 20 से 27 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे। 28 नंवबर को नामांकन की जांच होगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के अनुसार, ‘कोई भी उम्‍मीदवार 28 लाख रुपये से ज्‍यादा खर्च नहीं कर सकता ।उम्‍मीदवार को एक अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा,उससे ही वह चुनावी खर्च कर सकेगा।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट खर्च पर निगरानी रखेगा ।’

Related posts