You are here

अयोध्या में दिखी त्रेता युग की झलक, ‘पुष्पक विमान’ से आए भगवाग राम, देवी सीता और लक्ष्मण

मुख्यमंत्री योगी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में 113 करोड़ की विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

Diwali In Ayodhya Breaking News आज की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें राज्य समाचार 

मुख्यमंत्री योगी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में 113 करोड़ की विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

अयोध्‍या में त्रेता युग जैसी दिवाली का जश्‍न शुरू हो चुका है। सरयू किनारे रामकथा पार्क में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आदि ने हेलिकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से पहुंचे श्रीराम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया।योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को माला पहनाई और आरती की।रीता बहुगुणा जोशी ने माता सीता को माला पहनाई।

 

सरयू के तट पर बसा अयोध्या दुल्हन की तरह सजी हुई है। सबसे खास बात ये है कि इस मौके पर  राम की पैड़ी में 1 लाख 71 हजार दीप जलाए जाएंगे जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।रावण के वध के बाद भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण सहित जब अयोध्या लौटे थे तो सरयू नदी के तट से होकर गए थे।

Diwali In Ayodhya

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की ,“अयोध्या मानवता की धरती है , मानवता का पाठ दुनिया को अयोध्या ने  राम राज्य के माध्यम से पढाया है।राम राज्य में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता।इस देश में कुछ लोग है जो अच्छे कार्य का विरोध करते है ,उसपर टिप्पणी करते है। “

Tagged :

Related posts

Leave a Comment